मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, निसं। खानकाह रहमानी मे आज से चार दिवसीय सालाना इजलास शुरू हो गया है जिसमे देश के कोने कोने से लाखों लोग शिरकत कर रहे हैं। सभी के खाने और रहने का इंतेजाम खानकाह प्रबंधन की ओर से किया गया है। हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी इस सम्मेलन के दौरान कुल 79 बच्चों की दस्तार बंदी की जाएगी। इसमें 21 उलमा की पढ़ाई पूरी की है और कुछ बच्चों ने पवित्र कुरान को हिफज कर के हाफिज बने और कुछ बच्चों ने मीडिया का कोर्स किया है। उन्हें उपाधि दी जाएगी और इन सब मे गौर तलब बात ये है कि एक बच्ची ने पवित्र कुरान को हिफज कर के हाफिज बनी है जिसके बदले पूरी मजलिश के बीच मे उसके पिता के सिर पर दस्तार बांधा जाएगा। इस सालाना जलसे को लेकर खानकाह के आस पास कई तरह के सामग्रियों की दुकानें लग गई है, जिससे मेले जैसा माहोल बना हुआ है, दूर दराज से आए हुए ...