पूर्णिया, नवम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनाव के ठीक बाद पूर्णिया जिला कृषि विकास के नए अध्याय का गवाह बनने जा रहा है। किसानों को तकनीक, प्रशिक्षण और आधुनिक खेती से जोड़ने के उद्देश्य से कृषि विभाग की ओर से 19 से 22 नवंबर तक चार दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिलेभर से आने वाले किसानों के लिए यह कार्यक्रम खेती की चुनौतियों और समाधान दोनों को एक मंच पर लाएगा। पहले चरण में 19 और 20 नवंबर को किसानों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। कृषि विज्ञान केंद्र और विभाग के विशेषज्ञ इन दो दिनों में मिट्टी प्रबंधन, फसल चक्र, समेकित कीट प्रबंधन, जैविक खाद और नई प्रजातियों की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी देंगे। अधिकारियों का कहना है कि प्रशिक्षण ऐसा तैयार किया गया है, जिससे किसान सीधे अपने खेत में उपयोग कर सकें और उ...