अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के संबंध में भाजपा संगठन ने सोमवार को जिला कार्यालय अटल भवन में कार्यशाला आयोजित की। जिला स्तरीय कार्यशाला में जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान मंगलवार से चार दिसंबर तक चलेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुनरीक्षण अभियान में बीएलए की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कहा कि संगठन से नियुक्त बूथ स्तर पर बीएलए त्रुटि रहित शुद्ध मतदाता सूची बनवाने में बूथ लेबल अधिकारी का सहयोग करेंगे। कोई योग्य व्यक्ति मतदाता बनने से छूटे नहीं और फर्जी मतदाता बनने नहीं पाए इसका विशेष ध्यान रखना होगा। कहा कि बूथ लेबल अधिकारी चार नवंबर से चार दिसंबर तक हर घर में जाकर मतदाता से फार्म भरवाने और जमा करने का कार्य करेंगे। 1200 मतदाताओं पर ही अब बूथ ब...