कटिहार, फरवरी 1 -- कटिहार, एक संवाददाता राज्य में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सभी जिलों में 9 से 14 वर्ष आयु की बालिकाओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीकाकरण किया जायेगा। इस टीकाकरण अभियान की शुरूआत जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा आज सदर अस्पताल में करेंगे। सिविल सर्जन डॉ.जितेंद्र नाथ सिंह और जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ. किशलय कुमार ने बताया कि महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाने के लिए 9 से चौदह वर्ष उम्र की बालिकाओं का ह्यूमन पेपिलोमा वायरल टीकाकरण सफल बनाने के लिए एचपीवी का टीका उपलब्ध हो चुका है। इस टीकाकरण को सफल बनाने के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस सरकार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक प्रबंधक अश्वनी मिश्रा एवं टीकाकरण से स...