मुरादाबाद, फरवरी 28 -- कुष्ठ रोगी खोजी अभियान शनिवार से 18 मार्च 2025 तक घर- घर कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलेगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल ने बताया कि घर घर कुष्ठ रोगी खोजी अभियान शनिवार से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक संपादित किया जाएगा, जिसमें ब्लॉक क्षेत्र में 271 टीमें घर- घर जाकर कुष्ठ रोगी खोजने का कार्य करेंगी, जिनकी देखरेख 54 सुपरवाइजर करेंगे। कुलवंत सिंह ने बताया कि जब टीम आपके द्वार पर जाएगी, तो घर के सभी सदस्यों की जांच अवश्य कराएं। घर- घर कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में अगर कोई कुष्ठ संदिग्ध मिलता है तो टीम उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर करेगी, जांच उपरांत उसमें कुष्ठ के लक्षण पाए जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा से एमडीटी से इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...