रामपुर, नवम्बर 3 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए आज से घर-घर बीएलओ दस्तक देंगे। इसके लिए जिलेभर में 1826 बीएलओ तैनात किए गए हैं। इनका फोकस 17.57 मतदाताओं वाली सूची में डुप्लीकेट, शिफ्टेड और मृत वोटरों पर रहेगा। आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए जारी दिशा-निर्देशों एवं कार्यक्रमों के अनुसार सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के लिए प्रशासन संजीदा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित न हो और पात्र मतदाताओं को शामिल किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को मिशन मोड में संचालित किया जाए तथा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाए। डीईओ के निर्देशानुसार आज से घर-घर अभियान चलाने के लिए 1826 बी...