बुलंदशहर, जून 4 -- बारिश के बाद तापमान में कमी आई है, लेकिन बदलते मौसम में कभी तेज धूप तो कभी बादल और बारिश होने से गर्मी का असर बढ़ रहा है। बुधवार को उमस बढ़ने और तेज धूप से फिर पसीनों से लोग भीगे रहे। दोपहर के समय तपिश का अहसास हुआ। न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अब गुरुवार से गर्मी का तेजी से असर बढ़ेगा। तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। बीते कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ बादलों की आवाजाही हो रही है। इस दौरान बारिश भी हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिल रही है, लेकिन तेज धूप और उमस से लोग पसीना-पसीना भी हो रहे हैं। इस बीच तेज धूप भी निकल रही है। नतीजा यह कि आर्द्रता का स्तर बढ़ रहा है। इससे चुभने वाली गर्मी विकसित हो गई है। खुले में निकल...