बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। गया में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में नालंदा जिले के होनहार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। 20 नवंबर से शुरू हो रही इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नालंदा के अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक और बालिका तैराकों की टीम गया जाएगी। गया के जिला खेल पदाधिकारी ने नालंदा समेत सभी जिलों को पत्र जारी कर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। प्रतियोगिता गया स्थित बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के परिसर में किया जाएगा। जबकि, खिलाड़ियों के आवासन, भोजन और निबंधन की व्यवस्था खेल भवन, गया में की गई है। पहले दिन 20 नवंबर को सभी आयु वर्ग (अंडर-14, 17, 19) की बालिकाओं और अं...