मुंगेर, फरवरी 27 -- मुंगेर,हिसं। महाशिवरात्रि की छुट्टी के बाद गुरुवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय व इसके अधीन संचालित सभी अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कालेज फिर से खुल जाएंगे। इसके साथ ही स्नातक व पीजी की प्रायोगिक परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय में अन्य शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों तेज हो जाएगी। बताते चलें कि राजभवन से स्वीकृत वर्ष 2025 छुट्टी कैलेंडर के अनुसार 26 फरवरी को विवि व सभी कालेजों में महाशिवरात्रि की छुट्टी थी। ऐसे में अब गुरुवार को विश्वविद्यालय व कॉलेज फिर से खुल जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...