लखीमपुरखीरी, जुलाई 1 -- एनएच 730 बन रहे ओवरब्रिज को लेकर बंद यातायात मंगलवार की सुबह से बहाल हो जाएगा। ओवरब्रिज निर्माण के लिए 30 जून तक यातायात बंद किया गया था। अधिशासी अभियंता एनएच शुभ नरायन ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए 30 जून तक यहां रूट डायवर्जन लागू कराया जो रात बारह बजे के बाद खुल जाएगा। फरधान व गोला के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज का काम पूरा करने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया था। लखीमपुर से गोला की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को सिकन्द्राबाद होकर निकाला गया वहीं गोला से लखीमपुर की ओर आने वाले वाहनों को गोला से सिकन्द्राबाद होकर लखीमपुर निकाला गया। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर 30 जून तक यहां रूट डायवर्जन लागू किया गया था। बताया जाता है कि रूट डायवर्जन समाप्त होने के बाद इस रूट पर अब वाहन रात बारह बजे के बाद से फर्राटा भर सकेंगे। बताते चलें कि क...