महाराजगंज, जुलाई 1 -- महराजगंज, निज संवाददाता। गर्मी की छुट्टी के बाद मंगलवार से जिले के सभी परिषदीय व निजी विद्यालय खुल रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के लिए बीएसए रिद्धी पांडेय ने निर्देश जारी किया है। पहली जुलाई से सुबह आठ बजे से स्कूल खुलेंगे और दोपहर दो बजे तक संचालित होंगे। बच्चों को भोजन एमडीएम के मेन्यू के अनुसार पहले की तरह मिलेगा। अध्यापकों द्वारा नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत किया जाएगा। बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वह स्कूल में भ्रमण पंजिका इस तरह से संरक्षित करें कि किसी अधिकारी के निरीक्षण में पहुंचने पर आसानी से मिल सके। टीएलएम व पाठ्य पुस्तकों का सदुपयोग किया जाय। बच्चों को शत प्रतिशत पुस्तकें वितरित करा दिया जाय। स्कूलों की साफ सफाई, सज्जा, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। एमडीएम मीनू ...