अल्मोड़ा, मई 12 -- आपदा के एक साल बाद भी सूपाकोट के आवासीय भवनों पर आए खतरे की सुध नहीं लेने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। रिटायर्ड असिस्टेंट आडिट ऑफिसर रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि आज से सूपाकोट के आपदा प्रभावित लोग लक्ष्मीपुर स्थित आपदा से क्षतिग्रस्त प्राचीन नौले के बाहर क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। नौले में सुंदरकांड पाठ भी किया जाएगा। उन्होंने निदान नहीं होने पर 15 मई से आमरण अनशन की भी चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...