चम्पावत, जून 29 -- लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट के कनेड़ी कालेशन मंदिर में सोमवार यानी आज से शुरू होने वाले चार दिनी महोत्सव की तैयारियां शुरू। इसके लिए महोत्सव समिति ने बैठक में चर्चा कर तैयारियों को अंतिम रुप दिया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. सुधाकर जोशी ने बैठक में बताया कि सोमवार को महोत्सव का शुभारंभ होगा। जिसमें सुबह देव डांगर पंचेश्वर तीथ स्थान पर पर्व स्नान करेंगे। पूजा अर्चना के बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। महोत्सव के दूसरे दिन सुंदर कांड, हनुमान चालीसा और दुर्गा चालीसा पाठ होगा। 2 जुलाई को पौध रोपण किया जाएगा और शाम को खाली डोले को मंदिर से कनेड़ी गांव पहुंचाया जाएगा और रात्रि को जागरण होगा। 3 जुलाई को महोत्सव में मुख्य मेला होगा। जिसमें मंदिर तक देवी रथ यात्रा निकलेगी। बैठक में कैलाश चंद्र जोशी,भुवन पांडेय, प्रमोद जोशी, ...