मुंगेर, जुलाई 20 -- मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित एकमात्र विधि महाविद्यालय विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में विधि स्नातक सेमेस्टर -1 , शैक्षणिक सत्र- 2025-28 में नामांकन को लेकर 20 जुलाई रविवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रहा है। जिसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही सूचना प्रकाशित कर दिया है। जिसके अनुसार विधि स्नातक में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 20 से 30 जुलाई के बीच विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ---------- संन्यास पीठ में श्रीराम चरित्र पर व्याख्यान आज से मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पादुका दर्शन, संन्यास पीठ में चल रहे चातुर्मास अनुष्ठान के अन्तर्गत 20 से 28 जुलाई तक शाम को 4 से 5.30 बजे दमोह, मध्य प्रदेश से आ रहे पण्डित नीलमणि दीक्षित राम चरित्र पर व्याख्यान देंगे। वे र...