गिरडीह, सितम्बर 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिकाओं की अगुवाई में आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत सेविका व पोषण सखियों की बैठक की गई। जिसमें अंचल क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में 17 सितम्बर से एक महीने तक के लिए पोषण माह अभियान का शुभारंभ करने का निर्देश दिया गया। इस सम्बंध में सीडीपीओ कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका सीता कुमारी, शीतल कुमारी एवं राबिया खातून ने बताया कि विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर देवरी के सभी 182 आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पोषण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषक क्षेत्र की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, 0 से 6 साल के बच्चों एवं किशोरी लाभुकों का प्रतिदि...