महोबा, नवम्बर 11 -- महोबा, संवाददाता। वाराणसी खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तिथि घोषित कर दी गई है। 11 सितंबर से ट्रेन गुरुवार को छोड़कर अन्य सभी दिन चलेगी। रेलवे ने ट्रेन के संचालन की समय सारणी भी जारी कर दी है। आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। एक ट्रेन वाराणसी से खजुराहो बुंदेलखंड के लिए मिली थी। इस ट्रेन के संचालन की तिथि और समय सारणी रेलवे ने घोषित कर दी है। 11 नवंबर से ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। बनारस से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन चलेगी। जो बनारस में 6 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी। यहां से विन्धाचल 6 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी। प्रयागराज में 8 बजे पहुंचेगी। जहां से चित्रकूटधाम मंडल में 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचकर बांदा 11 बजकर ...