सहरसा, फरवरी 7 -- सहरसा। टाउन क्रिकेट क्लब द्वारा सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किए जाने वाले बहुप्रतीक्षित जयनारायण सिंह चन्द्रमा सिंह स्मृति अंतर जिला नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 फरवरी से होगा। 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में राज्य के अररिया ,खगड़िया, मिर्जापुर, सुपौल, सहरसा, उदाकिशुनगंज, सिमरीबखितयारपुर सहित 11 टीमें भाग लेंगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ (प्रो ) मो तारिक ने बताया कि इस नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन 7 फरवरी को डॉ (प्रो) अजय कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...