फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 13 नवंबर गुरुवार सुबह 10 बजे एकता मार्च (पदयात्रा) का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी प्रियंका ने दी। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा का नेतृत्व केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे। पदयात्रा में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाएं, प्रशासनिक अधिकारी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उपायुक्त ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में राष्ट्रीय एकता, आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को और प्रबल करना है। एकता मार्च सेक्टर-29 चौक से प्रारंभ होकर ओल्ड फरीदाबाद मार्केट से होते हुए एशिया म...