उन्नाव, नवम्बर 17 -- नवाबगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के मंगलवार को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीएम गौरांग राठी, एसपी जय प्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम के मुख्य स्थल, मंच, वीडियो प्रेजेंटेशन हेतु कॉन्फ्रेंस हॉल, सेंटर फॉर यूनिवर्सल बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप स्थल, एमपी थियेटर परिसर में किए जाने वाले वृक्षारोपण स्थल, पार्किंग, आवागमन, सेफ हाउस, मुख्य स्थल सहित अन्य सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं। सुरक्षा के संबंध में कोई भी लापरवाही न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...