हरिद्वार, जुलाई 16 -- हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज को कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे। इसके साथ ही कांवड़ियों के पैर धोकर पूजा करेंगे। शाम को कांवड़ मेले को लेकर भजन संध्या के कार्यक्रम में स्टार गायक हेमंत बृजवासी हेमू और संकल्प खेतवाल अपनी प्रस्तुति देंगे। हरिद्वार पुलिस की ओर से आयोजित कार्यक्रम दोपहर बाद ओम घाट पर किया जाएगा। इससे पहले सीएम कांवड़ियों का पूजन करने के साथ ही पुष्पवर्षा भी करेंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...