सासाराम, सितम्बर 19 -- सासाराम, नगर संवाददाता। राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता शनिवार को सासाराम आएंगे। वे कानू हलवाई वैश्य महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय कानू-हलवाई वैश्य महासभा के जिला इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला महासम्मेलन का आयोजन 20 सितंबर को बैजला स्थित एक हॉल में किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता होंगे। साथ ही आरा-बक्सर क्षेत्र के विधान पार्षद राधा चरण साह भी महासम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही आरा के सांसद सुदामा प्रसाद गुप्ता मौजूद रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सम्मेलन का आयोजन कानू-हलवाई समाज के राजनैतिक हक एवं अधिकार के लिए किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...