पूर्णिया, नवम्बर 14 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया के सात विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती दो मतगणना केंद्रों पर की जायेगी। पूर्णिया कॉलेज में चार सीटों के लिए जबकि जिला स्कूल में तीन सीटों के लिए मतगणना होगी। सुबह आठ बजे से वोटों का गिनती शुरू होगी। मतगणना के लिए 300 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। आज प्रेक्षकों की मौजूदगी में कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में 56 अमौर, 59 बनमनखी,60 रुपौली एवं 61 धमदाहा जबकि जिला स्कूल पूर्णिया स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन में 57 बायसी, 58 कसबा, 62 पूर्णिया विधान सभा क्षेत्र के वोटों की गिनती होगी। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मतों की गणना शुक्रवार सुबह शुरू हो जायेगी। दोपहर तक सभी सीटों के परिणाम घोषित होने की संभावना है। मतगणना हेतु विधानसभा क्षे...