बक्सर, सितम्बर 23 -- बक्सर। मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 में कौशल प्रशिक्षण को लेकर आज यानी 24 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार डीडीसी-सह-जिला चयन समिति के अध्यक्ष आकाश चौधरी द्वारा लिया जाएगा। इस बाबत मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम द्वारा संचालित ऑनलाईन पोर्टल पर मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 में कौशल प्रशिक्षण के लिए छात्र व छात्रा द्वारा आवेदन किया गया है। छात्र व छात्राएं शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड के साथ साक्षात्कार में ससमय जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय बक्सर में उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...