हाजीपुर, अक्टूबर 9 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि शुक्रवार को मेंटेनेंस कार्य को लेकर सहदेई 33 केवी फीडर में बिजली सप्लाई को बंद किया जाएगा। यह जानकारी कनीय विद्युत अभियंता अनिल कुमार राम ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर पूर्वाह्न 10 से लेकर अपराह्न 01 बजे तक सहदेई 33 केवी फीडर में बिजली सप्लाई बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त फीडर में बिजली सप्लाई बंद किए जाने से सहदेई प्रखंड क्षेत्र में तीन घंटे तक बिजली गुल रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से पूर्वाह्न 10 बजे से पूर्व पानी संग्रह समेत अन्य बिजली से संबंधित कार्य निपटा लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...