गिरडीह, मई 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जातीय जनगणना से पहले झारखंड में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर जिला झामुमो 27 मई को शहर के टावर चौक पर एक दिवसीय महाधरना देगा। सोमवार को झारखंड के नगर विकास व आवास मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने पार्टी कार्यालय में बैठक कर इसकी तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि महाधरना को ऐतिहासिक बनाएं। उन्होंने महाधरना को सफल बनाने के लिए नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया। कहा कि काफी संख्या में आदिवासी भी पारंपरिक वेशभूषा में रहेंगे। बैठक को अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, प्रमिला मेहरा, राकेश सिंह रॉकी, कृष्णमुरारी शर्मा, महताब मिर्जा, अनिल गुप्ता, सन्नी राइन, राकेश सिंह, सुमन सिन्हा, ब्रजमोहन तुरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...