कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की 359वीं जयंती के पावन अवसर पर गुरुद्वारा गुरुनानक पुरा, रांची-पटना रोड में भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पंजाब के पटियाला से आए प्रसिद्ध रागी जत्था द्वारा सुबह 11 बजे से शबद कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। शब्द कीर्तन के माध्यम से गुरु गोविन्द सिंह जी के त्याग, शौर्य, बलिदान और मानवता के संदेश को संगत के समक्ष भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिख समाज के साथ-साथ अन्य समुदायों के लोग भी शामिल होंगे। रागी जत्था के मधुर कीर्तन संगत को आध्यात्मिक अनुभूति से निहाल करेगा। कीर्तन के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी आयोजित जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालु बिना किसी भेदभाव के एक पंक्ति में बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सके...