रामपुर, जुलाई 11 -- कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन लागू हो गया है। शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार रात आठ बजे तक के लिए वाहनों को रूट डायवर्ट कर निकाला जाएगा। हार्लांक,पुलिस विभाग का कहना है कि कांवड़ियों की संख्या के अनुसार बदलाव भी किया जा सकता है। इस रूट डायवर्जन में रोडवेज-प्राइवेट बस, डंपर, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली व सभी तरह के मालवाहक वाहन बंद रहेंगे, जबकि प्रत्येक रविवार की सुबह 8 बजे से सोमवार की शाम 8 बजे तक जीप, कार, पिकअप आदि छोटे वाहनों के संचालन पर पाबंदी रहेगी। इस मार्ग से निकाले जाएंगे वाहन.. ::बरेली से दिल्ली को जाने वाला यातायात::: -बरेली-आंवला-सिरौली होकर शाहबाद आने वाले वाहन को शाहबाद-ढकिया-बिसौली-बहजोई-बबराला से अनुपशहर एवं शाहबाद-सैफनी- बिलारी-चन्दौसी-बबराला (बदांयू) नरौरा (बुलन्दशहर) होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। -बरेली-म...