प्रयागराज, जनवरी 24 -- प्रयागराज। युद्धकाल के लिए अपनी तैयारियों का परीक्षण शनिवार शाम छह बजे बिशप जानसन स्कूल एवं कॉलेज में होगा। शाम होते ही दो मिनट का सायरन बजेगा और 15 से 20 मिनट के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान पुलिस, सिविल डिफेंस व आपदा से जुड़े सभी विभाग अपनी तैयारियों को देखेंगे। उप नियंत्रक सिविल डिफेंस नीरज मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को होना था लेकिन प्रयागराज में वसंत पंचमी को देखते हुए इसे शनिवार शाम कराने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम विद्यालय की कटरा शाखा में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...