कोडरमा, सितम्बर 3 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया शहर में बुधवार को पेयजलापूर्ति नहीं हो पायेगी। इससे करीब सवा लाख लोग प्रभावित होंगे। उक्त जानकारी पीएचइडी विभाग के जेई दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उरवां स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 50 एचपी के मोटर में खराबी आ जाने के कारण उसे ठीक कराने के लिए भेजा गया है, इसके कारण आज शहर में पेयजलापूर्ति नहीं हो पायेगी। उन्होंने बताया कि खराब मोटर को बुधवार की शाम तक ठीक होने की उम्मीद है। बता दें कि आए दिन किसी न किसी कारण से शहर में पेयजलापूर्ति ठप रहने से लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...