सुल्तानपुर, सितम्बर 10 -- सुलतानपुर। जिले में दुर्गापूजा पर्व में निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति देने के लिए बिजली विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। शहरी क्षेत्र में जर्जर तारों को बदलने,ढीले तारों को ठीक करने व ट्री कटिंग कार्य करने के लिए बुधवार दस सितम्बर को बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी में समस्या का सामना करना पड़ेगा। शहर के डाकखाना उपकेन्द्र के तहसील व पुलिस लाइन फीडर पर बुधवार को मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिससे पुलिस लाइन फीडर की सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विवेकनगर,पुलिस लाइन, करौदिया, निरालानगर आदि क्षेत्र में पेड़ों की छंटाई,जर्जर तार बदलने, ढीले तार को ठीक करने का कार्य किया जाएगा। जिससे उक्त मोहल्लों में तीन घंटे आपूर्ति ठप रहेगी। इसी तरह तहसील फीडर में दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक आपूर्ति ...