रांची, जुलाई 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। शहर की करीब 18 लाख की आबादी में से करीब 6.45 लाख को बुधवार को पानी नहीं मिलेगा। क्योंकि, पेयजल व स्वच्छता स्वर्णरेखा वितरण प्रमंडल बूटी के द्वारा सुबह नौ से शाम छह बजे तक बूटी प्लांट के संप की साफ-सफाई, मरम्मत और रखरखाव के कार्य होंगे। इस वजह से बड़ी आबादी को करीब नौ घंटे जलापूर्ति नहीं होगी। दूसरे दिन गुरुवार को सामान्य जलापूर्ति हो पाएगी। इससे जयप्रकाश नगर, बरियातू, रिम्स, करम टोली, लालपुर, मेन रोड, हिंदपीढ़ी, ओसीसी, जिला स्कूल, डुमरदगा, इरबा, बूटी, एमईएस, दीपाटोली, कोकर, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, रांची रेलवे, कांटा टोली, बहुबाजार, लोवाडीह, चुटिया, नामकुम, पीस रोड, डॉ कामिल बुल्के पथ, होटवार, महिला महाविद्यालय, आदिवासी छात्रावास, वर्दमान कंपाउंड, मोरहाबादी, खेलगांव, होटवार, जेल, एमईएस, नामकुम, टाटी...