महाराजगंज, जनवरी 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 6 फरवरी 2026 तक दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस क्रम में विशेष अभियान की तिथियां 31 जनवरी एवं 5 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। डीएम ने बताया कि निर्धारित विशेष अभियान दिवसों में सभी मतदान केंद्रों पर पदाभिहीत अधिकारी पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान 6 जनवरी को प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली के साथ-साथ दावे एवं आपत्तियों से संबंधित सभी फार्म पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेंगे। विशेष अभियान दिवसों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी निर्वाचक...