हाथरस, दिसम्बर 24 -- आज व कल कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली -(A) आज व कल कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली हाथरस। बिजली विभाग द्वारा सर्दी को ध्यान में रखते हुए बिजली लाइनों की मरम्मत का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के न्यू कोटा रोड स्थित सबस्टेशन पर 26 दिसंबर को सुबह दस बजे से एक बजे तक मरम्मत का काम किया जाएगा। इस कारण रामनगर, बालापट्टी, विधापतिनगर, मुरसान गेट, लाला का नगला, नाई का नगला, वसुधंरा एन्क्लेव, प्रेमनगर कालोनी, लक्ष्मीनगर, संस्कार सिटी, विजयनगर, जागेश्वर गेट आदि स्थानों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता संदीप कुमार ने लोगों से सहयोग की अपील की है। वहीं शहर के कोटा रोड नगरिया 11 केवीए के तारों को बदलने का काम किया जाएगा। इस कारण सुबह 11 बजे से शााम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...