लखनऊ, दिसम्बर 15 -- एशिया कप टी-20 में धूम मचाने वाले अभिषेक शर्मा, विस्फोटक पारी खेलने को बेकरार शुभमन गिल, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे के साथ तिलक वर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सहित भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम सोमवार को लखनऊ पहुंच जायेगी। शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथे टी-20 मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्विंटन डिकाक, मार्करम, डेविल मिलर, बार्टमैन सहित टीम के अन्य खिलाड़ी भी आज लखनऊ पहुंचेंगे। दोनों टीमे अमौसी एयरपोर्ट से सीधे होटल का रुख करेंगी। अंतरराष्ट्रीय टी-20 के हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में तीसरा टी-20 मैच बीते रविवार की रात खेला गया। इस मुकाबले के बाद सोमवार को सुबह भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सु...