अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री के भ्रमण को लेकर गुरुवार को यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। जो सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान वीआईपी आगमन से आधा घंटा पहले रामघाट रोड पर विजडम गंदा नाला कट से कोंडरा चौराहा तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। चार स्थानों पर क्रेन, जबकि 21 जगह बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। एसपी ट्रैफिक के अनुसार कानपुर, एटा की तरफ से शहर को आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन बौनेर तिराहा से प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन बौनेर तिराहा से हाईवे-एनएच-34 बाईपास पर डायवर्ट होकर निकलेंगे। इसी तरह कमालपुर कट की ओर से एटा चुंगी होकर आने वाले वाहन कमालपुर कट, कमालपुर हाईवे-एनएच 34 कट से, आगरा चेंजर की तरफ से आने वाले वाहन आगरा चेंजर से हाईवे, मथुरा चेंजर की तर...