भागलपुर, मई 18 -- भागलपुर। लगातार गर्मी व उमस से लोगों का हाल बेहाल है। बीते चार दिन से गर्मी से बहुत हद तक लोगों को राहत मिली है, लेकिन उमस अब भी लोगों के पसीने निकाल रहा है। वहीं हल्की ठंडी हवाओं के कारण रात का मौसम इन दिनों सुहाना बना हुआ है। बीते 24 घंटे में रात के तापमान में आधे डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। रविवार को अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की रात तक हल्की बारिश या बौछारें पड़ेगी तो वहीं सोमवार से बदरी संग हल्की बारिश होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...