गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बुधवार से पूरे देश में जोश और उत्साह के साथ स्वच्छता ही सेवा 2025 की शुरुआत हो रही है। इसके अंतर्गत बुधवार को रामगढ़ झील के किनारे नगर निगम की जागरूकता टीम वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर सफाई का काम करेगी। 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्तूबर, गांधी जयंती तक चलने वाले इस 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत नागरिकों को एकजुट करते हुए प्रभावशाली स्वच्छता अभियानों के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि 22 सितंबर को नौकायन से पैडलेगंज तक स्वच्छता रैली निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...