दरभंगा, नवम्बर 18 -- बिरौल। बिरौल पवार सब स्टेशन से जुड़े इटवा शिवनगर उप केंद्र के उपभोक्ताओं को मंगलवार 18 नवबर को बिजली सेवा चार घंटे के लिए बाधित रहेगी। विभाग के सहायक अभियंता प्रभास चंद्र ने बताया कि इटवा- शिवनगर उप केंद्र में पावर ट्रांसफार्मर क्षमता में विस्तार किया जाना है। इसके लिए सुबह के 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक पावर हाउस में मरम्मती करण किया जाएगा। इस अवधि में बिजली सेवा बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिजली से संबंधित सभी कार्य इससे पूर्व पुरा कर लें ताकि किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...