भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर। भागलपुर से होकर जाने वाली विक्रशिला एक्सप्रेस ट्रेन 28 और 29 जनवरी और 2 व 3 फरवरी को रद्द रहेगी। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने जारी कर दिया है। जबकि ब्रह्मपुत्र मेल 28 जनवरी और 2 फरवरी को निरस्त रहेगी। वहीं दिल्ली से चलकर भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 29, 30 जनवरी 3-4 फरवरी को और ब्रह्मपुत्र मेल 30 जनवरी व चार फरवरी को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन 15743 बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस 28, 29 जनवरी को वाराणसी, जाफराबाद, सुल्तानगंज व लखनऊ के रास्ते आएगी। 15744 फरक्का एक्सप्रेस 28 जनवरी को इसी मार्ग से जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...