बरेली, सितम्बर 21 -- बरेली। अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि अनुरक्षण माह के तहत होने वाले कार्यों के चलते 22 सितंबर सोमवार को राजेंद्र नगर विद्युत उपकेंद्र पर स्थापित ट्रांसफार्मरों व 33 केवी विद्युत लाइनों की टेस्टिंग, मरम्मत कार्य होगा। इसके कारण डीडीपुरम, आवास विकास, इंद्रानगर, जनकपुरी, एकतानगर, शील चौराहा, गुप्ता चौराहा की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 11 से दोपहर तीन बजे तक प्रभावित रहेगी। इसी तरह रामपुर बाग उपकेंद्र के पावर परिवर्तकों व लाइनों की टेस्टिंग, मरम्मत कार्य के लिए सभी फीडर रोडवेज, रामपुर बाग, अग्रसेन पार्क आदि की आपूर्ति पूर्वाह्न 11 से दोपहर तीन बजे तक पूर्ण या आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...