धनबाद, मार्च 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता तीन दिन पहले बरटांड़ पंडित क्लीनिक रोड स्थित सीपी सिंह इनक्लेव में फांसी लगा कर आत्महत्या करने वाले दवा कंपनी के पूर्व जीएम राजीव सिंह का मृत्यु पूर्व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राजीव अपने आत्मघाती कदम के पीछे का सच बता रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में ही राजीव कह रहे हैं कि 'आज मैंने अपने आपको खत्म करने का फैसला कर लिया है...। परिजनों ने राजीव का वीडियो धनबाद थाना की पुलिस को भी दिया है। पुलिस वीडियो की फोरेंसिक जांच कराएगी। राजीव वीडियो में बोल रहे हैं कि पत्नी अमृता सिंह (बिनोद नगर त्रिमूर्ति मंदिर सावित्री सदन), चचेरे भाई सुजीत कुमार सिंह, साला नई दिल्ली पंचशील इनक्लेव निवासी राहुल शेखर, साले की पत्नी अंशुमाली गुप्ता और ससुर शशि शेखर ने मिल कर ऐसी परिस्थितियां पैदा कर दीं क...