हाथरस, अक्टूबर 5 -- आज मीतई में होगा काम बंद रहेगी बिजली -(A) आज मीतई में होगा काम बंद रहेगी बिजली हाथरस। दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग द्वारा 220 केवीए मीतई सबस्टेशन में 33 केवीए मैन बसवार पर मरम्मत का काम किया जाएगा। इस कारण पांच अक्तूबर रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक मीतई सबस्टेशन से जुड़ने वाले डिस्ट्रीक्ट कोर्ट, लाढ़पुर, कोटा रोड एवं वाटरवर्क्स सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता होपेंद्र कुमार ने लोगों से सहयोग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...