सहारनपुर, नवम्बर 24 -- साधु टीएल वासवानी के जन्म दिवस पर मंगलवार को सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र में सभी स्लाटर हाउस और मीट की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्र ने आदेश जारी किए हैं। डॉ. मिश्र ने बताया कि प्रदेश सरकार ने साधु टी.एल. वासवानी जयंती को 'मांस रहित दिवस' घोषित किया है। शासन के तहत जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में 25 नवंबर (मंगलवार) को नगर निगम सीमा के भीतर आने वाली सभी पशुवधशालाएं तथा मांस, मछली और मुर्गे की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने के आदेश लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। यदि किसी भी स्थान पर मीट, मुर्गा या मछली की दुकान खुली पाई जाती है, तो संबंधित दुकानदारों और वधिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।...