मुरादाबाद, अगस्त 5 -- तहसील क्षेत्र के गांव पीपली में अटल आवासीय विद्यालय बनने का सफर 2018 से शुरू हुआ था। तहसील प्रशासन ने यहां पर 280 बीघा जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई थी। जमीन के मुक्त होने के बाद गांव भाजपा के पिछड़ा वर्ग के मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद प्रजापति और बूथ अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने मुख्यमंत्री को कई बार पत्राचार भी किया, जहां उन्होंने 280 बीघा की खाली जमीन पर ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय आदि बनाने की मांग की थी। इस जमीन का उपयोग करते हुए सरकार ने यहां अटल आवासीय विद्यालय बनाया। इसको लेकर राजेंद्र प्रसाद प्रजापति ने बताया कि उनके किए गए पत्राचार सफल हो गए। आज क्षेत्र को अटल आवासीय विद्यालय की सौगात मिल रही है और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे।

हिंदी हिन्...