बागपत, जनवरी 28 -- श्री 1008 आदिनाथ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ आज मनाया जाएगा। मान स्तम्भ पर 65 फीट ऊंचा मचान तैयार किया गया है। आदिनाथ भक्तामर प्रचार समिति के तत्वावधान तथा आचार्य ज्ञेय सागर महाराज के सानिध्य में 1008 आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सवमंगलवार को मनाया जाएगा। गांधी रोड स्थित 65 फुट ऊंचे मान स्तम्भ पर मोक्ष कल्याणक का लड्डू श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में सौधर्म इन्द्र, कुबेर इन्द्र, सनत इन्द्र, महेन्द्र इन्द्र बनने वाले श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। कार्यक्रम में ध्वजारोहण, चित्र अनावरण, दीप प्रवजलन भी किया जाएगा। मान स्तम्भ परिसर में श्रद्धालुओं का अपार जनसमूह उमड़ेगा जिसके लिए तैयारियां की गई है। मीडिया प्रभारी सन्दीप जैन ने बताया कि शाम के समय 1008 दीपकों से श्री 1...