प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस बस स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। सोमवार को बस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। कार्यक्रम एमजी मार्ग साइड पर आयोजित होगा इसलिए इस हिस्से का मुख्य गेट दिनभर बंद रहेगा। गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ समेत एमजी रोड से निकलने वाली सभी बसें अब नवाब युसुफ रोड साइड वाले गेट से ही संचालित होंगी। बस स्टेशन परिसर में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग की गई है। आरएम रविंद्र सिंह ने आदेश जारी किया है कि बसें अपनी निर्धारित रवानगी से 30 मिनट पहले ही परिसर में आएं। पार्किंग में बस खड़ी करने की अनुमति नहीं होगी। संचालन इस तरह से किया जाएगा ताकि सड़क पर जाम की स्थिति बन बने। भूमिपूजन में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री...