बस्ती, अक्टूबर 1 -- भानपुर। पूर्वाचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत संचालित विद्युत वितरण मंडल बस्ती के अंर्तगत सभी विद्युत उपकेन्द्रों के समस्त कार्यालय व कैश काउन्टर बुधवार एक अक्तूबर को भी खुले रहेंगे। यह जानकारी एसडीओ भानपुर संतोष कुमार चौधरी ने दी। उन्होने बताया कि विद्युत वितरण मंडल बस्ती के अधीक्षण अभियंता के आदेशानुसार विद्युत उपकेन्द्रों के सभी कार्यालयों में सामान्य दिनों की भांति बिल भुगतान, संशोधन व सुधार के साथ मीटर स्थापना सहित समस्त विद्युत सम्बंधी कार्य संपादित किए जाएगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...