भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते सात दिन से मायागंज अस्पताल में बंद पड़े सीटी स्कैन जांच सेंटर के दरवाजे आठवें दिन सोमवार को भी नहीं खुले। जिससे यहां पर जांच कराने के लिए पहुंचे करीब 40 से 45 मरीज बिन जांच कराए ही वापस हो गये। इनमें से ज्यादातर मरीज इमरजेंसी या फिर एक्सीडेंटल से जुड़े थे। वहीं इस बाबत रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने कहा कि अर्थिंग काम नहीं कर रहा है, जिससे सीटी स्कैन मशीन को पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल पा रहा है। इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...