कुशीनगर, जुलाई 22 -- कुशीनगर। बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालयों पर मंगलवार को भी मेगा विद्युत कैंप लगेगा। सोमवार को पडरौना में एसडीओ कार्यालय पर 143 मामलों का निस्तारण किया गया था। पडरौना डिवीजन के एक्सईएन संजय सागर ने बताया कि सोमवार को कुल 184 मामले आए, जिनमें 143 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। 87 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की भारवृद्धि की गई। छह उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदले गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी मेगा विद्युत कैंप लगेगा। उपभोक्ता आकर अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...