मधुबनी, नवम्बर 24 -- त्रेतायुग में निभाई जाने वाली रस्म आज भी मिथिला में कायम है। शादी विवाह में आज भी मिथिला में समधी मिलन का रस्म निभाई जाती है। शादी से पहले लड़का लड़की का तिलक होता है। तिलक में तरह तरह के फल व उपहार लेकर समधी दूसरे समधी के घर पहुंचते हैं। नेपाल के महंत बताते हैं कि समधी मिलन से दो परिवारों के बीच वैवाहिक संबंध कायम होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...